Indian cricket museum buys Azhar Ali’s bat to raise funds to fight COVID-19 | वनइंडिया हिंदी

2020-05-08 3,969

A cricket museum based in India has bought a bat auctioned by Pakistan Test captain Azhar Ali to raise funds for the needy during the COVID-19 pandemic. Azhar had put two of his precious belongings -- the bat he used to score 302 runs against the West Indies in a Test in 2016 and the jersey he wore during the 2017 Champions Trophy final win over India.

भारत के पुणे स्थित क्रिकेट संग्रहालय ने पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली का कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिये नीलामी में रखा गया एक बल्ला खरीदा है। अजहर ने इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिये धनराशि जुटाने के मद्देनजर अपनी दो यादगार वस्तुओं को नीलामी में रखा था। इनमें वह बल्ला भी शामिल था जिससे उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 302 रन बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 में चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में पहनी गयी जर्सी भी नीलामी में रखी थी।

#AzharAlibat #AzharAli #Indiancricketmuseum